Diwali Holiday 2024 Start सभी स्कूलों मे दिवाली की छुट्टियाँ शुरू, जाने कब खुलेंगे स्कूल
![]() |
दिवाली holiday 2024 |
दिवाली का त्योहार हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है । दिवाली के त्योहार पर सब बच्चों को स्कूलों मे छुट्टियों का बेहद इंतजार रहता है । बच्चे गूगल पर सर्च करते है दिवाली की छुट्टी कब है और दिवाली की छुट्टियों के बाद स्कूल कब खुलेगा ? बच्चों के इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पेज पर मिल जाएंगे ।
Diwali Holiday 2024 Start
हिन्दू धर्म मे दिवाली का त्योहार हर वर्ष कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाया जाता है । दिवाली का त्योहार आश्विन महीने की दशमी यानि दशहरे के 20 दिन बाद आता है । इस दिन घरों मे रोशनी की जाती है और पटाखे जलाकर खुशियां मनाई जाती है । दिवाली के त्योहार पर स्कूलों मे बच्चों को छूटियाँ दी जाती है । इस बार दिवाली पर 14 दिन की छुट्टी दी गई है ।
राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों मे 25 अक्टूबर से 07 नवंबर तक छुट्टियों की घोषणा की गई है । जिसमे दिवाली की छुट्टी भी शामिल है । 25 औ 26 अक्टूबर को जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की वजह से छुट्टी की घोषणा की गई । इन दोनों दिनों मे सभी स्कूल बंद रहेंगे । इसके अलावा 27 अक्टूबर से दिवाली की छुट्टियाँ शुरू हो जाएगी । दिवाली की छुट्टी 7 नवंबर तक रहेगी ।
इस साल 29 अक्टूबर को धनतेरस, 30 अक्टूबर को छोटी दिवाली और 31 अक्टूबर को बड़ी दिवाली / दिवाली मनाई जाएगी । कई जगह 01 नवंबर को भी दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा । इसके बाद 02 नवंबर को गोवर्धन पूजा / अन्नकूट और 03 नवंबर को भैया दूज मनाई जाएगी ।
इसे भी देखे: Diwali Holiday 2024
https://www.realtimenewzs.in/2024/10/Diwali-Holiday-2024-------12------RAJASTHAN.html
दिवाली की छुट्टी के बाद स्कूल कब खुलेगा
दिवाली की छुट्टियों के बाद स्कूल कब खुलेंगे के बारे मे भी बच्चे व अभिभावक जानना चाहते है तो उनको बता दे स्कूलों मे दिवाली की छुट्टियाँ 07 नवंबर तक रहेगी । इसके बाद सभी स्कूल वापस से खुल जाएंगे । यानि राज्य के सभी स्कूल 08 नवंबर को खुलेंगे । 08 नवंबर से सभी बच्चों को स्कूल जाना होगा ।
स्कूलों मे छुट्टियों की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट पर हमेशा बने रहें या व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लें। वहां पर हम किसी भी तरह की जानकारी सबसे पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से उपलब्ध करवाते हैं।