Jio Bharat Phone: Jio का दीपावली Festival धमाका 699 रुपये में ले जाएं जिओ भारत 4G मोबाइल

Sudhanshu Dahiya
0

 Jio Bharat Phone: Jio का दीपावली Festival धमाका 699 रुपये में ले जाएं जिओ भारत 4G मोबाइल

REAL TIME NEWS
Jio Bharat 4G Phone

रिलायंस जिओ ने दीपावली के शुभ अवसर पर अपने जियो भारत 4G फोन की कीमत 699 रुपए कर दी है सीमित समय के लिए 999 रुपए में मिलने वाला यह मोबाइल फोन अभी 699 रुपए में मिल रहा है इस फोन में 123 रुपए के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है और टोटल 14 जीबी डेटा एक्सेस करने को मिलेगा इस फोन को आप अपने नजदीकी जिओ स्टोर्स के अलावा जिओमार्ट या अमेजॉन से भी खरीद सकते हैं।


रिलायंस जिओ ने इस दीपावली के शुभ अवसर पर जिओ भारत 4G फोन की कीमत में कटौती कर दी है रिलायंस जिओ ने दिवाली के अवसर पर जियो भारत 4G फोन की कीमत 999 रुपए से घटाकर 699 रुपए कर दी है कंपनी द्वारा इस दिवाली ऑफर के रूप में प्रचारित किया जा रहा है इसे सीमित समय के लिए उपलब्ध किया गया है।

रिलायंस जिओ के इस फोन में आप 123 रुपए का मंथली रिचार्ज करवा सकते हैं इसमें आपको पूरे महीने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और साथ में 14gb इंटरनेट डेटा मिलेगा यह प्लान अन्य ऑपरेटर की तुलना में 40% सस्ता है।

इस फोन में 455 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देखने, जिओ सिनेमा के हाईलाइट देखने, डिजिटल पेमेंट्स करने और QR कोड स्कैन करने जैसी सुविधाएं दी गई है इसके अलावा फोन में जिओ-पे और जियो चैट जैसे प्रीलोडेड एप्स भी दिए गए हैं।

Jio Bharat Phone Check Details

रिलायंस जिओ का यह फोन ₹699 की कीमत पर फिलहाल उपलब्ध है इसमें 123 रुपए वाला जिओ का मासिक रिचार्ज प्लान दूसरे ऑपरेटर की तुलना में 40% सस्ता पड़ता है अन्य नेटवर्क्स फीचर फोन के मासिक रिचार्ज के लिए कम से कम 199 रुपए वसूल करते हैं यह जिओ के मुकाबले ₹76 अधिक महंगा है यदि ग्राहक हर रिचार्ज पर ₹76 प्रति महीने बचत करता है तो पूरे फोन की कीमत 9 महीने में ही पूरी हो जाएगी यानि एक तरह से 9 महीनों के रिचार्ज के बाद जियोभारत फोन ग्राहक को फ्री का पड़ेगा।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!