Rajasthan Pension Verification 2024: राजस्थान पेंशन वार्षिक भौतिक सत्यापन 2024 की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । अब सभी लाभार्थी जानना चाहते है घर बैठे राजस्थान पेंशन सत्यापन कैसे करें ? पेंशन सत्यापन कैसे करें मोबाइल से के लिए हमने यहां पर घर बैठे पेंशन वेरिफिकेशन करवाने की संपूर्ण प्रोसेस और जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई है ।
![]() |
Rajasthan Pension Verification |
जैसा कि आप सभी जानते हैं, पेंशन लाभार्थियों को प्रत्येक वर्ष नवम्बर दिसंबर माह में पेंशन सत्यापन करवाना अनिवार्य होता है। Pension Verification के बाद पेंशनर्स को पेंशन राशि नियमित बैंक खाते में ट्रांसफर होती रहती है। अगर आपके घर में किसी को भी वृद्धावस्था, विकलांग या विधवा पेंशन मिलती है तो आप पेंशन वेरिफिकेशन 31 दिसंबर 2024 से पहले जरूर करवा लें
राजस्थान के समाज कल्याण विभाग की ओर से बहुत बड़ी खबर निकल कर आ रही है समाज कल्याण विभाग ने वर्ष 2024 की सामाजिक सुरक्षा पेंशन वेरिफिकेशन 2024 प्रक्रिया शुरू कर दी है । अब आप Rajasthan Online Pension Verification 2024, Rajasthan Pension Verification Kese Kare के लिए घर बैठे सत्यापन कर सकते है ।
Rajasthan Pension Verification 2024
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई वृद्धावस्था पेंशन, विधवा, विकलांग, निराश्रित महिला, एकल नारी पेंशन, किसान पेंशन सभी पेंशन लाभार्थियों के लिए प्रत्येक वर्ष अपने जीवित होने का प्रमाण सरकार को देना होगा। यदि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी सत्यापन प्रस्तुत नहीं करते हैं तो उन्हें पेंशन से वंचित रखा जा सकता है।
पेंशनर अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए ईमित्र कियोस्क या राजीव गांधी सेवा केंद्र या ईमित्र प्लस आदि केंद्रों पर फिंगर प्रिंट बायोमैट्रिक्स से करवाया जा सकेगा। अंगुली की छाप सत्यापन होने में कोई कठिनाई आने पर पेंशनर के आधार या जन आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से भौतिक सत्यापन किया जा सकेगा।
इसे भी देखे:
PM Internship Vacancy: पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत 10वीं पास के लिए 80000 पदों पर भर्ती शुरू
Rajasthan Pension Verification 2024 Required Documents
आधार कार्ड
जन आधार कार्ड
बैंक पास बुक जिसमे पेंशन आती है
PPO नंबर
Rajasthan Pension Verification 2024 Kaise Kare
राजस्थान पेंशन वार्षिक सत्यापन 2024 के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल मे गूगल प्ले स्टोर से Rajasthan Social Pension एप्लीकेशन को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है ।
इसके साथ ही उसी मोबाईल मे आपको फेस वेरीफिकेशन के लिए UIDAI का ऑफिसियल Aadhar Face RD App को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लेना है ।
अब आपको पेन्शनर के वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए मोबाईल मे इंस्टॉल Rajasthan Social Pension एप्लीकेशन को ओपन करना है । और राजस्थान पेंशन वार्षिक सत्यापन पर क्लिक करना है ।
अब आपको यहाँ पेंशन मे दिए गए रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर डालकर Generate OTP पर क्लिक करना है । अब रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर OTP आएगा उसको नीचे दिए गए Fill OTP मे टाइप कर Get Details पर क्लिक करना है ।
अब आपको जिस पेन्शनर का वार्षिक सत्यापन करना है उसका PPO नंबर डालना है । PPO नंबर डालकर नीचे दिए गए Get Detail पर क्लिक करना है । यहाँ पर आपको पेन्शनर की पेंशन स्वीकृति क्रमांक, नाम, पिता का नाम, योजना का नाम और आधार संख्या दिखाई देगी । सभी जानकारियों को चेक कर ले ।
पेन्शनर की सभी डीटेल सही है तो नीचे आपको वार्षिक सत्यापन के 2 ऑप्शन दिए होंगे Face App और Biometric । आपको Face App को सिलेक्ट कर नीचे Face Capture पर क्लिक करना है ।
Face Capture पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाईल का फ्रन्ट कैमरा ऑन हो जाता है । जिस पेन्शनर का वार्षिक सत्यापन किया जा रहा है उसका चेहरा कैमरे के सामने हो और आंखे टिमटिमाती रहनी चाहिए ।
जैसे ही पेन्शनर का चेहरा आधार पोर्टल से सत्यापित हो जाएगा । कैमरा बंद हो जाएगा और पेन्शनर द्वारा घोषणा पत्र खुल जाएगा । यहाँ पेन्शनर पूछी गई डीटेल सही सही बताएं
अंत मे नीचे सत्यापित बटन पर क्लिक कर दे । सत्यापित बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर सत्यापन सफलतापूर्वक हो गया है । शो हो जाएगा । इसे ओके कर दे । इस तरीके से आपका राजस्थान पेंशन वार्षिक सत्यापन 2024 हो जाएगा ।