Wow! Buy Royal Enfield Interceptor Bear 650 With Special Offer (2024)

Sudhanshu Dahiya
0
Royal Enfield Interceptor Bear 650 : भारतीय बाजार में हर महीने ऑटो इंडस्ट्री की ओर से एक के बाद एक शानदार गाड़ियां लॉन्च होती रहती हैं। जिनमें जबरदस्त फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। और कोशिश भी की जाती है कि सभी मोटरसाइकिलों को सबसे कम कीमत में लॉन्च किया जाए।

REAL TIME NEWS
Royal Enfield Interceptor Bear 650

ताकि लोग इसे खरीद सकें। लेकिन आज के इस रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 लेख में हम आप सभी के लिए एक दमदार और खतरनाक बाइक लेकर आए हैं। जो बेहद सस्ती कीमत पर उपलब्ध होगी। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 मोटरसाइकिल के फीचर्स और परफॉर्मेंस भी कमाल की होगी।

Royal Enfield Interceptor Bear 650 Mileage & Engine

तो चलिए अब बात करते हैं रॉयल एनफील्ड की रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 बाइक के इंजन और माइलेज के बारे में, दोस्तों रॉयल एनफील्ड की यह बाइक काफी दमदार और शानदार इंजन के साथ देखने को मिलती है। इस बाइक में हमें 384.97 सीसी का जबरदस्त इंजन देखने को मिलेगा जो डुअल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ आता है।

इसे भी देखे 

Rajdoot 350 Has Been Came To Show Status Of Bullet And Royal Enfield (2024)

और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 बाइक में हमें डिस्क ब्रेक के फीचर्स देखने को मिलते हैं यह बाइक 10800 आरपीएम पर 21.48 बीएचपी की पावर और 9000 आरपीएम पर 17.48 एनएम जनरेट करती है। इसके साथ ही बाइक में 1 लीटर पेट्रोल में आपको करीब 24 से 25 किलोमीटर की माइलेज देखने को मिलेगी।

Royal Enfield Interceptor Bear 650 Features

तो अब अगर हम रॉयल एनफील्ड की रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 बाइक काफी दमदार और शानदार फीचर्स के साथ नजर आती है। जैसे इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसे सभी जरूरी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

और इस गाड़ी में आपको डिस्क ब्रेक के साथ-साथ ट्यूबलेस टायर का भी सपोर्ट मिलेगा। यह बाइक 4.97 इंच की एलईडी स्क्रीन के साथ आती है जिसमें बाइक की स्पीड माइलेज जैसे सभी फीचर्स दिखाई देंगे और इस बाइक में आपको फोन चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 गाड़ी का कुल वजन 177 किलोग्राम है

इस बाइक की कीमत लगभग 339000 रुपए के आसपास होने वाली हैं।

Important Links

टेलीग्राम से जुड़ें  :    क्लिक करें

Whatsapp से जुड़े :  क्लिक करें





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!