LPG Gas Cylinder Price 1 November: 1 नवंबर से LPG गैस उपभोक्ताओ को गैस सिलेंडर की कीमतों मे बढ़ोतरी के कारण बड़ा झटका लगा है । गैस कंपनियों ने 1 नवंबर से LPG गैस सिलेंडर के दामों को बढ़ा दिया है । जिससे ग्राहकों की जेब पर गहरा असर देखने को मिलेगा।
![]() |
LPG Gas Cylinder Price |
आपको पता होगा गैस कंपनियां हर महीने गैस सिलेंडर के दामों मे बदलाव करती है । जिससे समय-समय पर LPG गैस सिलेंडर की नई कीमत तय होती है । अब गैस कंपनियों ने 1 नवंबर से गैस सिलेंडर की कीमतों मे बढ़ोतरी की है । दिवाली पर गैस कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों का रिव्यू किया था । इसके बाद कीमतों मे इजाफा किया ।
LPG Gas Cylinder Price 1 November
नवंबर का महिना शुरू हो चुका है और महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर के दामों मे बढ़ोतरी कर दी गई है । इसके साथ ही गैस सिलेंडर की नई कीमत लागू कर दी गई है । इस साल यह 10वीं बार है, जब कंपनियों ने लगातार व्यापारिक सिलेंडर की कीमतों में फेर बदल किया है। हालांकि कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
ये बढ़ोतरी 19KG व्यापारिक सिलेंडरों की कीमतों में की गई है। घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। व्यापारिक गैस सिलेंडर की नई कीमतें 3 नवंबर से लागू हैं। पिछले महीने भी तेल कंपनियों ने व्यापारिक गैस सिलेंडर की कीमतों में 39 रुपये का इजाफा किया था। गैस कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले व्यापारिक गैस सिलेंडर पर 62 रुपए बढ़ाए हैं।
इसे भी देखे:
PM Internship Vacancy: पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत 10वीं पास के लिए 80000 पदों पर भर्ती शुरू
LPG 19 KG सिलेंडर की नई रेट
इस बढ़ोतरी के बाद अब रविवार से व्यापारिक गैस सिलेंडर बाजार में 1767.50 रुपए की जगह 1829.50 रुपए में मिलेगा। गैस कंपनियों ने इस साल 6 बार में 201 बढ़ाए, 4 बार में 150 घटाए ।
इससे पहले कंपनियों ने अक्टूबर माह में 48.50 रुपए व्यापारिक सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे, सितंबर में 39 रुपए और अगस्त में 12 रुपए की बढ़ोतरी की थी। जुलाई में कंपनियों ने सिलेंडर पर 30 रुपए की कमी की थी। जून में 69.50 रुपए, मई में 19 रुपए और अप्रैल में 31.50 रुपए की कटौती की थी। मार्च में 26 और फरवरी में 13.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था।
घरेलू सिलेंडर इस भाव पर मिलेंगे
बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 2024 वाले लिस्ट पर आ चुकी है । घरेलू सिलेंडर की कीमतें अब भी 806.50 रुपएः कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 806.50 रुपए में ही मिलेगा। जो वर्तमान मे इसी कीमत पर मिल रहा है ।