TVS iQube है सबसे परफेक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगी पावरफुल Performance & Affordable Price

Sudhanshu Dahiya
0

 TVS iQube Price: आज का समय EV Vehicles का है, क्या आप आपके लिए कोई स्टाइलिश के साथ ही दमदार Performance वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदन के बारे में सोच रहे है। तो आप TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान कर सकते है।

REAL TIME NEWS
TVS iQube

चाहे लड़का हो या फिर लड़की सभी के लिए TVS iQube एक बहुत ही दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस स्कूटर पर हमें कई सारे वेरिएंट के साथ कई सारे कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है। इसी के साथ इस स्कूटर पर हमें TVS के तरफ से 100km का रेंज भी देखने को मिल जाता है। तो चलिए TVS iQube की Battery के साथ साथ Features के बारे में भी जानते है।



TVS iQube


TVS iQube Battery

TVS iQube के इस स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें TVS के तरफ से स्टाइलिश लुक के साथ 5 वेरिएंट देखने को मिलता है। हम यदि TVS iQube Battery के बारे में बताएं तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट पर हमें TVS के तरफ से 2.2kWh का बैटरी दिया गया है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप वेरिएंट पर 5.1kWh की बैटरी देखने को मिलती है। रेंज की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें 100km की रेंज देखने को मिल जाती है।

REAL TIME NEWS
TVS iQube

TVS iQube Design

TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें सिर्फ पावरफुल बैटरी और 100km का रेंज ही नहीं बल्कि काफी स्टाइलिश डिजाइन भी देखने को मिल जाती है। यदि TVS iQube Design की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाता है। और इस स्कूटर को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए स्टाइलिश LED हैडलाइट और टेललाइट के साथ साथ हमें TVS के तरफ से काफी बढ़ा सा TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है।

TVS iQube Features


TVS iQube के इस स्टाइलिश के साथ ही दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें सिर्फ बढ़ा सा बूट स्पेस और TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ही नहीं बल्कि TVS के तरफ से और भी कई सारे काम के फीचर्स देखने को मिल जाते है।

हम यदि TVS iQube Features की बात करें, तो इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर पर क्रैश अलर्ट, डिस्क ब्रेक, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, USB चार्जिंग पोर्ट, कॉल SMS अलर्ट, जैसे कई premium फीचर्स देखने को मिल जाते है।

REAL TIME NEWS
TVS iQube


TVS iQube Prices

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन, बैटरी और फीचर्स के बारे में तो जान ही चुके है। अब यदि TVS iQube Price की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें TVS के तरफ से हमें कुल 5 वेरिएंट देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शुरुआती कीमत भारत में एक्स शोरूम ₹94,999 से शुरू होती है। यदि रोज के आने जाने के लिए कोई पावरफुल साथ ही स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है, तो यह आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!