450 रुपए में गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए गैस कनेक्शन को राशन कार्ड के साथ में जोड़ना होगा , यह प्रक्रिया ऑनलाइन होगी तथा इसके लिए गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी की आवश्यकता होगी , एलपीजी आईडी तथा राशन कार्ड लेकर गेहूं वितरण केंद्र पर जाकर ऑनलाइन सीडिंग करवानी होगी l आईए जानते हैं एलपीजी आईडी कैसे निकाले के संपूर्ण तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी
![]() |
LPG ID Nikalna sikhe |
LPG ID Kaise Nikale Highlights
LPG ID Seeding With Ration Card
450 रूपये में गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए आपको केवाईसी करवानी होती है जिसके लिए LPG ID की आवश्यकता होती है , अब समस्या आती है कि LPG ID Kaise Nikale ? आप अपने गैस कनेक्शन की LPG ID अपने मोबाइल फ़ोन से भी निकाल सकते है , भारत में मुख्यतः 3 गैस वितरक सक्रिय है जिनमें HP GAS , BHARAT GAS , INDANE GAS.
LPG ID गैस कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से निकाली जा सकती है ,अलग-अलग कंपनियों की LPG ID निकालने का लिंक इस लेख में नीचे दिया हुआ है l एलपीजी आईडी निकालने के बाद आपको अपना आधार कार्ड , राशन कार्ड और LPG ID सहित अपने राशन डीलर के पास जाकर KYC करवानी है l KYC प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आपके द्वारा भरवाए गए गैस सिलेंडर पर ₹450 की सब्सिडी प्राप्त होगी |
LPG ID Kaise Nikale – एलपीजी कैसे निकालें
LPG ID Kaise Nikale ? :- LPG ID निकालने क़े लिए प्रत्येक गैस वितरक कंपनी की अलग वेबसाइट होती है , सभी कम्पनीयों की LPG ID निकालने क़े लिए निचे अलग-अलग लिंक दिए गये है , आपके पास जिस गैस वितरक का कनेक्शन है उसके लिंक को खोलकर LPG ID निकाल सकते है |
Find Your 17 Digit LPG ID Indane
इंडेन गैस एलपीजी आईडी कैसे निकालें ? इंडेन गैस एलपीजी आईडी निकालने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करना है , क्लिक करने के बाद इंडेन गैस एलपीजी आईडी चेक करने के लिए नया पेज खुल जायेगा जिसमे हम अपने मोबाइल नंबर या गैस कॉपी पर लिखे हुए ग्राहक संख्या के माध्यम से 17 अंकों की इंडेन गैस एलपीजी आईडी प्राप्त कर सकते है | निचे दिखाई दे रही फोटो पर क्लिक करके भी एलपीजी आईडी चैक कर सकते है |
![]() |
Indane Gas |
Find Your 17 Digit LPG ID Bharat
भारत गैस एलपीजी आईडी कैसे निकालें ? भारत गैस एलपीजी आईडी निकालने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करना है , क्लिक करने के बाद भारत गैस एलपीजी आईडी चेक करने के लिए नया पेज खुल जायेगा जिसमे हम अपने मोबाइल नंबर या गैस कॉपी पर लिखे हुए ग्राहक संख्या के माध्यम से 17 अंकों की भारत गैस एलपीजी आईडी प्राप्त कर सकते है | निचे दिखाई दे रही फोटो पर क्लिक करके भी एलपीजी आईडी चैक कर सकते है |
![]() |
BHARAT GAS |
Find Your 17 Digit LPG ID HP
एचपी गैस एलपीजी आईडी कैसे निकालें ? एचपी गैस एलपीजी आईडी निकालने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करना है , क्लिक करने के बाद एचपी गैस एलपीजी आईडी चेक करने के लिए नया पेज खुल जायेगा जिसमे हम अपने मोबाइल नंबर या गैस कॉपी पर लिखे हुए ग्राहक संख्या के माध्यम से 17 अंकों की एचपी गैस एलपीजी आईडी प्राप्त कर सकते है | निचे दिखाई दे रही फोटो पर क्लिक करके भी एलपीजी आईडी चैक कर सकते है |
![]() |
HP Gas |