RSCIT Free Course for All Students Form (2024) निशुल्क RS-CIT कंप्यूटर कोर्स के आवेदन शुरू

Sudhanshu Dahiya
0
RSCIT Free Course for All Students Form 2024 :- वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा जारी किये जाने वाले RS-CIT कंप्यूटर कोर्स को विभाग द्वारा निशुल्क प्रदान करने का फैसला किया गया है , RS-CIT हेतु परीक्षा का आयोजन एवं प्रमाण पत्र वितरण का कार्य वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा ही शुरू से किया जाता है |

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा फ्री RS-CIT कंप्यूटर कोर्स की योजना जारी करने के बाद से ही विधार्थियों के मन में कुछ सवाल पैदा हो रहे है , जैसे की किसको मिलेगा फ्री RS-CIT कंप्यूटर कोर्स में एडमिशन ? , फ्री RS-CIT कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश कैसे लें ? महिलाओं के लिए फ्री RS-CIT कंप्यूटर कोर्स ? , पुरुषों के लिए फ्री RS-CIT कंप्यूटर कोर्स ? कौन कर सकता है फ्री RS-CIT कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन ? , क्या RS-CIT कंप्यूटर कोर्स पुरुषों के लिए भी निशुल्क होगा ? फ्री RS-CIT कंप्यूटर कोर्स के आवेदन की अंतिम तिथि ? इन सभी सवालों के जवाब के लिए पूरा लेख पढे |

REAL TIME NEWS
RS-CIT Free Course


RSCIT Free Course for All Students Form 2024 Highlights


Event

Details

स्कीम का नाम 

फ्री RS-CIT कंप्यूटर कोर्स योजना 2024

लाभार्थी आवेदक

1001

योजना लाभ का राज्य

राजस्थान

Application Start Date

09/11/2024

Application End Date

25/11/2024

Date of Exam

Official Website

rkcl.vmou.ac.in


फ्री RS-CIT कंप्यूटर कोर्स योजना 2024

Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) द्वारा नवम्बर 2024 एडमिशन बैच के के विधार्थियों के लिए एक विशेष योजना RSCIT Free Course for All Students Form 2024 की शुरुआत की गयी है जिसमे आवेदन करने वाले चयनित विधार्थियों को 25 से 100 प्रतिशत तक की फीस रिफंड की जाएगी | RS-CIT एक परिपूर्ण कंप्यूटर कोर्स है इसमें

  • वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है

  • डिजिटल भुगतान ई-कॉमर्स इंटरनेट साइबर सुरक्षा तथा स्मार्टफोन के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है

  • MS Office 2019

  • Window 11

  • Emerging Tech के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है

किसको मिलेगा फ्री RS-CIT कंप्यूटर कोर्स योजना 2024 का लाभ ?

राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स योजना 2024 का लाभ निम्नलिखित शर्तो को पूरा करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा

  • इस योजना का लाभ महिलाओं और पुरुषों दोनों को ही दिया जायेगा। 

  • वही विद्यार्थी आवेदन कर सकता हैं जिसने CET 12TH या CET GRADUATION मे आवेदन कर रखा होगा। 

  • आवेदनकर्ता अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए

  • भाग्यशाली 1001 आवेदकों को 100% फ़ीस रिफंड RKCL द्वारा की जाएगी , तथा इसका चयन लॉटरी द्वारा होगा

  • निशुल्क आरएससीआईटी कोर्स हेतु आवेदन करने के लिए 25 नवंबर 2024 से पहले आवश्यक दस्तावेज सहित रजिस्ट्रेशन करवाना होगा

  • इस योजना से जुड़ी हुई समस्त अन्य विस्तृत जानकारी नजदीकी RKCL ज्ञान केंद्र से प्राप्त की जा सकती है

  • RSCIT Free Course for All Students Apply Online हेतु नजदीकी RKCL ज्ञान केंद्र से सम्पर्क करें , नजदीकी RKCL ज्ञान केंद्र की लिस्ट का लिंक निचे दिया हुआ है

RS-CIT क्या है ?

RS-CIT एक Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) द्वारा करवाया जाने वाला कंप्यूटर कोर्स है जो राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं हेतु एक आवश्यक कंप्यूटर कोर्स है | यह तीन माह का कंप्यूटर डिप्लोमा होता है जिसमे बेसिक कंप्यूटर ज्ञान सम्मिलित होता है | RSCIT Free Course for All Students Form 2024 के आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2024 है |


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!