Oppo Pad 3 Pro With 144Hz Display, Snapdragon 8 Gen 3 Chipset Launched: Specifications, Price

Sudhanshu Dahiya
0

 OPPO Pad 3 Pro Price: क्या आप आपके लिए कोई पावरफुल Performance वाला टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे है, तो आप थोड़ा रुक जाइए। क्यूंकि OPPO भारत में जल्द ही 16GB RAM के साथ OPPO Pad 3 Pro टैबलेट को लॉन्च कर सकते है। तो चलिए OPPO Pad 3 Pro Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है।

REAL TIME NEWS
OPPO Pad 3 Pro

Oppo Pad 3 Pro Price


OPPO Pad 3 Pro के इस टैबलेट को अभी सिर्फ चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ही लॉन्च किया गया है, लेकिन इसे भारत में भी बहुत ही जल्द लॉन्च किया जाएगा। यदि OPPO Pad 3 Pro Price की बात करें, तो इस टैबलेट के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में ₹39,926 के करीब हो सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 1TB स्टोरेज की कीमत INR के हिसाब से लगभग ₹53,135 के करीब हो सकता है।

Oppo Pad 3 Pro Specification



OPPO Pad 3 Pro के इस टैबलेट पर हमें OPPO के तरफ से काफी बढ़ा डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। यदि डिस्प्ले की बात करें, तो इस टैबलेट पर OPPO के तरफ से 12.1” का 2K LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। जो 144Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं यदि OPPO Pad 3 Pro Specifications की बात करें, तो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर दिया गया है। जो की 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

टैबलेट में 4nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है जिसकी पीक क्लॉक स्पीड 3.4GHz है। चिप को 16GB तक LPDDR5X रैम, 1TB तक UFS 3.1 स्टोरेज और Adreno 750 GPU के साथ जोड़ा गया है। यह Android 14 पर आधारित ColorOS 14.1 पर चलता है।

इसे भी देखे:

TVS iQube है सबसे परफेक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगी पावरफुल Performance & Affordable Price

Oppo Pad 3 Pro Camera & Battery


OPPO Pad 3 Pro के इस टैबलेट पर हमें OPPO के तरफ से वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इस टैबलेट के बैक पर 13MP का बैक कैमरा सेटअप भी दिया गया है। OPPO Pad 3 Pro Battery की बात करें, तो इस टैबलेट पर 9510mAh का बैटरी दिया गया है। जो 67 SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग (वायर्ड) को सपोर्ट करती है।

 डाइमेंशन की बात करें तो इसका डाइमेंशन 268.66×195.06×6.49mm और वजन 586 ग्राम है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!