Soft Lips Tips: 4 Easy Method To Soften Your Lips (2024)

Sudhanshu Dahiya
0
Soft Lips Tips : सर्दियां आते ही होंठ क्यों फटते हैं, त्वचा फटना, हाथ-पैर फटना एक आम बात है। आजकल लोग इस बीमारी से बहुत परेशान हैं। खास तौर पर होठों का फटना लोगों में ज्यादा देखा गया है। हम कह सकते हैं कि होठों के फटने के कई कारण हो सकते हैं।

REAL TIME NEWS
Soft Lips Tips

जैसे ठंडा शुष्क मौसम, सूरज की किरणें, होंठ चाटना आदि। जब भी हम ऐसा करते हैं, तो हमारे मुंह के अंदर की लार होंठों पर लग जाती है। जिससे त्वचा रूखी हो जाती है और फटने लगती है। होंठ बहुत संवेदनशील अंग होते हैं। इसलिए हमें इसका खास ख्याल रखना चाहिए।


मुलायम होंठ पाने के लिए क्या कर सकते हैं ?

कौन सी आदतें सुधारें: कुछ आदतें ऐसी होती हैं जिन्हें आप नहीं सुधार सकते। जैसे आपको बार-बार होंठों को जीभ से चाटना बंद कर देना चाहिए। और आपको अपने होंठों पर कोई भी सस्ता या खराब प्रोडक्ट, लिपस्टिक नहीं लगाना चाहिए। ध्यान रखें कि आप जो प्रोडक्ट लगा रहे हैं वो अच्छी कंपनी का हो और आपको उसकी एक्सपायरी डेट भी चेक कर लेनी चाहिए।

इसे भी देखे 

Top Pimple Remove Tips: घर पर ही 2 दिन मे देसी तरीकों से हटाएं किसी भी तरह का पिंपल (2024)

इस पर कोई एक्सपायरी प्रोडक्ट जैसे वैसलीन बोरोप्लस या कोई मॉइस्चराइजर क्रीम जो एक्सपायर हो चुकी हो, उसका इस्तेमाल न करें। इसे अपने होठों पर न लगाएं। साथ ही आपको अपने होठों को खुजलाने, काटने और चाटने की आदत भी छोड़नी होगी। इस आदत की वजह से होंठ हमेशा सूखे पाए जाते हैं। इसलिए आपको अपनी इस आदत को तुरंत बदलना होगा वरना इससे कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।

हमे कौन सी आदत अपनानी चाहिए?

ठंड के मौसम में हमें ऐसे लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें सीरम, डाइमेथिकोन, पेट्रोलियम शिया बटर और व्हाइट पेट्रोलियम जेली जैसे सुखदायक एजेंट हों जो हमारे होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाए रखने का काम करेंगे। प्रदूषण और शुष्क हवा जैसी वजहों से आपका शरीर और होंठ रूखे, बेजान और फटे हुए हो जाते हैं। इसलिए ठंड के मौसम में होठों की नमी बनाए रखने के लिए आपको जितना हो सके उतना पानी पीना चाहिए।

आपको हर दिन कम से कम तीन से चार लीटर पानी पीने की कोशिश करनी चाहिए। होठों को मुलायम बनाने के लिए हम शहद, मलाई और एलोवेरा जेल जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर का बना घी भी आपके होठों को नमी प्रदान करके उन्हें मुलायम बनाए रखता है। इसके साथ ही आपको अपने खान-पान पर भी पूरा ध्यान देना होगा।

Important Links

टेलीग्राम से जुड़ें  :    क्लिक करें

Whatsapp से जुड़े :  क्लिक करे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!